Latest

प्रयास स्कूल में लगे डेंटल शिविर में 120 लोगों ने कराई जांच

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद। गुरुवार को प्रयास स्कूल-04. एमआईजी प्रताप विहार में डेंटल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के उत्साह को देखते हुए स्पेशल बच्चों समेत 120 लोेगों ने जांच कराई। संतोष मेडिकल कॉलेज से पुनीत कुमार व डा. सचिन कुमार व उनकी टीम मौजूद रही।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एचआरआईटी कालेज अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल,  राज्यसभा सासंद प्रतिनिधि गुलशन भांबरी, एसएसके स्कूल के निदेशक कमल भांबरी और बीके. सक्सेना, दुर्गा गुप्ता, श्रीमती माया थपलियाल, श्रीमति निकेता भांबरी मौजूद रहीं। प्रयास स्पेशल स्कूल की प्रबंधक डा. नेहा पुंडीर ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। डा. नेहा पुंडीर ने कहा कि ऐसे डेंटल व स्वास्थ्य जांच शिविर  समय समय पर लगवाती रहती हैं जिसे बच्चों और उनके अभिभावक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!