December 23, 2024
Latest

विद्यार्थियों को बताए संचारी रोगों से बचने के सात उपाय

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद। जिले में अप्रैल माह को विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के रूप में मनाया जा रहा है। संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में सिहानी स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग ने साथी फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

फाउंडेशन का यह कार्यक्रम ‘साथी क्लास रूम’ के नाम से चलाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। फाउंडेशन की चेयरपर्सन काजल छिब्बर ने बताया ‘साथी क्लास रूम’ के जरिए बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और पढ़ाई के महत्व के बारे में बताने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और फाउंडेशन की टीम ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान पपेट कलाकार अरविंद श्रीवास्तव ने पपेट शो के जरिए हाथों की नियमित सफाई के बारे में संदेश देने का प्रयास किया। इसके साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा के नेतृत्व में संचारी रोगों से बचाव के लिए सात उपायों पर चर्चा की गई। इसमें नियमित टीकाकरण, घरों के आसपास साफ-सफाई, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े, स्वच्छ पेयजल और जल जमाव न होने देने के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!