Latest

ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविदास कालोनी में बस्ती के लोगों के साथ मनाई

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद: रविदास कालोनी पुराना विजय स्थित इन्दु शिशु विद्या सदन संचालित ममता की छांव सेवा ट्रस्ट में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती बस्ती के लोगो के साथ बहुत धूम धाम से मनाई गई ।बस्ती के लोगो ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और यह भी कहा कि जब भी कोई कार्यक्रम होगा हम साथ -साथ मनाएंगे ।

बस्ती के ही धर्म सिंह ने बाबा साहब के चित्र के सामने स्कूल के बच्चो के साथ केक काटा। बच्चों को केक, बिस्कुट, बूंदी का प्रसाद भी बाटा गया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक मेघ राज अरोरा , स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर राज कुमार आर्य , ट्रस्ट की सचिव व स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, विद्यालय परिवार मंजू मल्होत्रा, राजेश कुमार, आयुष और प्रिया उपस्थित रहे।

उपस्थित बस्ती के प्रमुख लोगों में यादराम , देश राज , धारा जाटव ,भारत गौतम, ओमवीर , ओमप्रकाश , सुशीला व कमलेश उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के संरक्षक मेघ राज अरोरा , स्कूल के प्रबंधक राज कुमार आर्य और सचिव सीमा शर्मा ने सभी का धनयवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!