Latest

इंदु सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड आयोजन में सहभागिता कर हासिल किया पदक व वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
0
0

वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी 2 मिनट पाद हस्तासन

कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड 

मध्यप्रदेश। ऑनलाइन आयोजित योग के एक ग्रुप वर्ल्ड रिकॉर्ड आयोजन में सहभागिता कर पदक व वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विगत दिनों इंटरनेशनल योगा बुक ऑफ वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड के द्वारा उष्ट्रासन के लिए एक ऑनलाइन ग्रुप इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश से जुड़े सभी सहभागियों को 2 मिनट तक उक्त आसन में स्वयं को साधना था। इसमें हमने सहभागिता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड का सहभागिता प्रमाण पत्र व पदक प्राप्त किया।

इसके पूर्व भी वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकार्ड्स में 2 मिनट पाद हस्तासन कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने का एक अन्य अवसर प्राप्त हो चुका है। इसके साथ ही इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड व लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अन्य एक्टिविटीज में कीर्तिमान दर्ज है। योग से जुड़ने का श्रेय हमारे योग गुरुदेव स्वामी रामदेव जी को जाता और पतंजलि महिला योग समिति की तहसील प्रभारी होने का अवसर भी उनकी वजह से मिला तो योग के क्षेत्र में लगातार अपना योगदान दे रही हूँ। यह सौभाग्य की बात है कि स्वामी रामदेव के संस्थान से योग में प्रशिक्षण प्राप्त करने के अलावा आयुष मंत्रालय से भी योग टीचर की ट्रेनिंग ली है।

कई निशुल्क योग शिविर लगाने के पश्चात महिलाओं को स्वस्थ व निरोगी बनाने की दिशा में सेवा देने काया नाम से एक योग केंद्र की स्थापना की जिसे अपडेट करते हुए उसमें जुम्बा ट्रेनर नमिता जनोरिया को पार्टनर के रूप में जोड़कर काया योग एन्ड जुम्बा फिटनेस सेंटर नामकरण कर दिया।

योग में ही कुछ नया करने की दिशा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला तो धीरे-धीरे इस दिशा में ईश्वर व गुरु की कृपा से अब तक योग के नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुके हैं। यह अवार्ड योग को ही समर्पित है और यही कामना है कि योग में कुछ नया कर सकूं सभी स्नेहीजनों व शुभचिंतकों का स्नेहाशीष भी सदैव मिलता रहता जो प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!