December 23, 2024
Latest

 प्रदेश सरकार के माफिया और अपराधियों की सूची में वाराणसी के कई नाम गायब : अमिताभ ठाकुर

0
0
0

 पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सूची को पूरी तरह मनमाना और राजनैतिक बताया

वाराणसी। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में जारी माफिया और अपराधियों की सूची पर पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सवालिया निशान लगाया है।

उन्होंने कहा कि मात्र राजनैतिक कारणों से इस सूची में कई ऐसे नाम जानबूझ कर छोड़ दिए गए हैं, जिन पर दर्जनों बेहद संगीन मुकदमें हैं। और जिनके आपराधिक शोहरत से सभी परिचित हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक सुशील सिंह पर 25 से अधिक मुकदमे रहे हैं, किंतु उनका नाम सूची से गायब है। इसी तरह डबल मर्डर में सजायाफ्ता और 25 मुकदमें वाले अजय मरदह, दर्जनों मुकदमे लिए सुजीत सिंह बेलवा, मनीषा कोईराला के मैनेजर का हत्यारा अबू सलेम का साथी उपेंद्र सिंह गुड्डू, पूर्व प्रमुख चिरई गांव पप्पू भौकाली और बाहुबली के रूप में ज्ञात एमएलसी विनीत सिंह का नाम सूची से गायब है।

इतना ही नहीं, बृजेश सिंह के धुर विरोधी वर्षों से फरार इंद्र देव सिंह, जेल से भागे हुए सुनील यादव तथा फरार अजीम के नाम भी सूची से गायब है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये नाम सिर्फ वाराणसी क्षेत्र से हैं, यही स्थिति पूरे प्रदेश में है, जो पुलिसिया कार्रवाई की हकीकत को सामने लाता है।

गौरतलब हो कि योगी सरकार-2 ने पिछले दिनों प्रदेश में सक्रिय माफियाओं की सूची जारी की थी। इसमें मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ,संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का नाम दर्ज है। इसी तरह आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा,बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल है।

लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही,संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम शामिल है। प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह,लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह,विजय मिश्रा,कुंटू सिंह, अखंड सिंह, रमेश सिंह काका का नाम शामिल है।

गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, रामू द्विवेदी,राकेश यादव,सुधीर सिंह, विनोद उपाध्याय,रिजवान जहीर माफिया, देवेंद्र सिंह का भी नाम सूची में शामिल है।

इसी तरह नोएडा कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी,अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज आसे, माफिया अनिल दुजाना का नाम सूची में है। कानपुर कमिश्नरेट से सऊद अख्तर, अनुपम दुबे,लखनऊ कमिश्नरेट से लल्लू यादव, बच्चू यादव,जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर का नाम है। प्रयागराज कमिश्नरेट से बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन का भी नाम है।

वाराणसी कमिश्नरेट से अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर,बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर का भी नाम शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!