पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, जान पर खेल कर बचाए बच्चे
Report News1up
कानपुर। कानपुर के मार्केट में आग लग गई थी. पुलिस ने मार्केट खाली करा थी लेकिन एक डॉगी बार-बार मार्केट के अंदर जा रही थी. उसको देखकर डीसीपी ने पुलिसकर्मियों से बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए कहा. पुलिसकर्मी ने अंदर जाके देखा तो कोने में उसके 6 पिल्ले तड़प और चिल्ला रहे थे. पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को उठाकर बाहर निकाला. इस दौरान डॉगी अपने बच्चों को लेकर बैठ गई और प्यार-दुलार करने लगी. ममता से भरे इस नजारे को देखकर सभी की आंखें भर आईं।