एक फिर CORONA की दिल्ली में दस्तक, 1515 नए मामले
नई दिल्ली। पूरे देश में एक बार फिर से CORONA के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को देश की राजधानी में कोरोना के 1515 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है। Health bulletin के मुताबिक एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। दो मरीजों की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं है. जबकि, 3 मरीजों की डेथ की विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 5725 कोरोना टेस्ट किए गए। इसके साथ दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 6271 हो गए हैं। इनमें से 385 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना का कहर देखने को मिला था, जब संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस दिन 9,111 नए केस सामने आए थे। सोमवार को कोरोना से गुजरात में 6, यूपी में 4, दिल्ली-राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित की मौत हुई थी।