स्वर्गीय माता प्रेम कौर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निष्काम भवन में विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन

मोदीनगर। निष्काम सेवक जत्था समिति मोदीनगर एवं एहसास महिला समिति मोदीनगर के तत्वावधान में निष्काम संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह की माता प्रेम कौर की याद में निष्काम भवन में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। यह कैंप यशोदा सुपर सेशियलिटि हाॅस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के सहयोग से दिनांक 30 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा जिसमें अनेक अनुभवी व वरिष्ठ डाक्टर्स निशुल्क जांच एव निशुल्क परामर्श की सेवा देंगें। निष्काम संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह के अनुसार कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, आहार रोग विशेषज्ञ, एंडोक्राइनोलाॅजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डाक्टर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गौरतलब रहे कि जसमीत सिंह की माता प्रेम कौर जी का 15 अप्रैल को देहांत हो गया था जिनकी याद में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। निष्काम व एहसास परिवार के सदस्यों नें बीमारी से परेशान लोगों से इस निशुल्क कैंप का लाभ उठानें का अनुरोध किया है।