गाजियाबाद में बिक रहा था नकली गुठका, लाखों के माल के साथ गिरोह पकड़ा
-बखरवा मार्ग पर घर में तैयार करते थे नामी कंपनियों के गुटखे व अन्य तंबाकू उत्पाद
मोदीनगर। थाना क्षेत्र में सोमवार रात को बखरवा मार्ग पर पुलिस ने छापा मारते हुए एक मकान में से नकली पान मसाला व गुटखा बनाने वाले चार सदस्यीय गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने फैक्टरी स्वामी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से काफी मात्रा तैयार माल, खाली पाउच व मशीन बरामद की है। खाद्य विभाग की टीम ने मौके से बरामद माल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। आरोपी बनाए गए माल को उत्तराखंड व अन्य स्थानों पर भिजवाते थे।
सोमवार शाम को दिलबाग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक सिद्वार्थ गौड ने मोदीनगर थाने में सूचना दी कि थाना क्षे़़त्र में उनकी कंपनी का नकली कंपनी का माल तैयार किया जा रहा है। देर रात थानाप्रभारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व एक टीम बखरवा रोड पर एक मकान पर छापा मारते हुए नकली गुटखा बनाने की एक फक्ट्री को पकड़ा।
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम रोहित अग्रवाल निवासी तिबड़ा मार्ग मोदीनगर ,विक्रांत निवासी सबौली प्रतापनगर दिल्ली व दिनेश कुमार ज्योति नगर दिल्ली बताया है। पूलिस ने मौके से आठ हजार तैयार पान मसाले के पैकेट ,खाली पाउच ,रेपर ,रोल पैकिं व दो मशीन भी बरामद की है।
– बेरोजगारी से आजिज आकर खोली फर्जी माल की फैक्ट्री
फर्जीवाडे़ के सरगना रोहित अग्रवाल ने काफी समय पहले हरियाणा स्थित एक गुटखा फैक्टरी में नौकरी की थी। वहां पर हेराफेरी करने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकालने के बाद रोहित ने अपनी ही फैक्टरी लगा ली और नामी कंपनी के पान मसाला व गुटखा तैयार कर मार्केट में बेचने लगा। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही फैक्टरी यहां पर शुरु की थी।
अधिकारी कथन
आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, ट्रेक मार्क अधिनियम की धारा 103, 104 के साथ अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है कि पहले भी क्या इस तरह के अपराध में किसी और थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी हुई है।
रितेश त्रिपाठी, एसीपी मोदीनगर