लोकसभा सासंद सत्यपाल सिंह नें जसमीत सिंह की स्वर्गीय माता जी के निधन पर जताया शोक
online
मोदीनगर। मुंबई के पूर्व कमिश्नर एवं वर्तमान में बागपत से लोकसभा सासंद श्री सत्यपाल सिंह द्वारा आज मोदीनगर में निष्काम सेवक जत्थे के अध्यक्ष सरदार जसमीत सिंह के निज निवास पर पंहुचे और वंहा पंहुचकर उन्होंने उनकी स्वर्गीय माता श्रीमति प्रेम कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान सासंद सत्यपाल सिंह नें जसमीत सिंह उनकी धर्मपत्नी अनुप्रीत कौर व उनके पुत्र हरसिमर सिंह पुत्री गुन्जीत कौर से भी भावनात्मक मुलाकात कर उनको इस दुख की घङी में ढांढस बधाया।
इस दौरान जसमीत सिंह व अनुप्रीत कौर नें सासंद सत्यपाल सिंह को निष्काम सेवक जत्थे एवं एहसास महिला समिति की तमाम सामाजिक व मानवीय कार्यों से विस्तार से अवगत भी कराया।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी सहित भाजपा के अनेक नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि स्वर्गीय माता प्रेम कौर का 15 अप्रैल को निधन हो गया था और उनकी याद में निष्काम भवन में फोल्डिंग स्ट्रेचर एवं बैकरेस्ट बेङ की निशुल्क सेवा की भी शुरूआत की गई है