स्व. राजकुमार की पुण्यतिथि पर दवा का किया गया वितरण
गाजियाबाद। स्व. राजकुमार त्यागी जी की द्वितीय पुण्यतिथि उनकी अपनी फैक्ट्री ऐसोमेक छपरौला गाजियाबाद में उनके भाई सुरेश चन्द त्यागी, पुत्र आशीष त्यागी एवं उनके सभी परिवारिक जनों द्वारा मनाई गई.
इस दौरान आयुष्मान योग संस्थान के आचार्य यशोवर्धन जी योगी व अनुभवी डॉक्टर पूनम शर्मा एवं इंद्रवर्धन जी ने फैक्ट्री के सभी स्टाफ को वायरस जन्य किसी भी तरह का बुखार व डेंगू आदि से बचाव हेतु दवाई पिलाई। साथ ही यज्ञ, संगीत, भजन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के अग्रणी एवं प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया