Latest

चाकू लेकर लूटपाट करने की नीयत से घर में घुसे बदमाश को लोगों ने दबोचा

0
0
0

-शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत

हिन्ट संवाददाता
गाजियाबाद। चाकू लेकर लूटपाट करने की नीयत से घर में घुसे बदमाश को देखकर घर में मौजूद अकेली महिला ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जहां मौके पर पहुंचे, वहीं बदमाश भागने का प्रयास करने लगा। जिसे लोगों ने दबोच लिया और उसके पास से मिले स्कूल बैग की तलाशी ली तो उसमें एक चाकू के अलावा, मोबाइल, आधार कार्ड और तीन सौ रुपए की नगदी बरामद हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाश को हिरासत में ले लिया।इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता की तरफ से शालीमार गार्डन थाने में तहरीर दी गई है।

 

उधर शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत है।
दिलशाद एक्स सेकंड शालीमार गार्डन में रीना अपने पति रामकिशोर के अलावा परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि रोज की भांति परिवार के लोग मंगलवार की सुबह काम पर चले गए थे, जबकि वह घर पर सुबह करीब 9:00 बजे अकेली थी। साफ सफाई कर रही थी तो मेन गेट खुला हुआ था। इसी दौरान एक बदमाश लूटपाट करने की नीयत से उनके घर में घुस आया और इससे पहले कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम दे पाता, मैंने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भागने लगा। उसके कंधे पर स्कूल बैग टंगा हुआ था। बदमाश को लोगों ने दबोच लिया और बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक चाकू के अलावा, आधार कार्ड, मोबाइल तथा तीन सौ रुपए की नकदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम आशीष निवासी छाबड़ा कॉलोनी शालीमार गार्डन बताया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला रीना की तरफ से तहरीर दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उधर लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। बदमाश आए दिन चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिन पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। बदमाशों के आतंक से लोगों में दहशत है और वह अपने आपको पूरी तरीके से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!