बजरंग बली के सामने ली शपथ, नहीं दोहराने देंगे दिल्ली की साक्षी जैसा घटनाक्रम

अपने मोहल्ले में एक और साक्षी की कहानी नहीं दोहराने देंगे
लखनऊ: शहर में आखिरी मंगलवार को जगह-जगह भंडारे आयोजित हुए। निशातगंज की चौथी गली में भी इस अवसर पर एक भंडारा हुआ। हालांकि, यह थोड़ा अलग था। इसमें दिल्ली के साक्षी हत्याकांड की छाप थी। कम से कम 20 लड़कों ने बजरंग बली के सामने शपथ ली कि वे अपने मोहल्ले में एक और साक्षी की कहानी नहीं दोहराने देंगे। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल खान नाम के एक युवक ने हाल में 16 साल की साक्षी की निर्मम हत्या कर दी थी। साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा बार चाकू से हमला करने के बाद पत्थर से कुचल दिया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उस दौरान लोग आसपास से गुजरते रहे। किसी ने साहिल को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। इस तरीके से की गई हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।
निशातगंज चौथी गली में बड़े मंगल पर यह भंडारा फाइटर स्पोर्ट्स क्लब ने आयोजित किया था। पिछले कई सालों से यह क्लब अलग-अलग तरह की सामाजिक गतिविधियों में बेहद सक्रिय रहा है। फाइटर स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसीडेंट संजीव सिंह ने कहा कि भंडारा सामूहिक प्रयास है। यह सभी को जोड़ता है। दिल्ली में साक्षी के साथ जो कुछ हुआ वह दिखता है कि लोग किस कदर सेल्फ सेंटर्ड होते जा रहे हैं। आसपास से दर्जनों लोग गुजर गए। किसी ने बच्ची को बचाने के प्रयास नहीं किए। क्या वहां तीन से चार लोग मिलकर एक वहशी को काबू नहीं कर सकते थे?
संस्था के वाइस प्रेसीडेंट और स्थानीय बीजेपी नेता अवध किशोर त्रिपाठी बोले कि दिल्ली की घटना दहलाने वाली है। यह उदासीन होते समाज को दर्शाता है। भंडारे में आज करीब 20 सदस्यों ने बजरंग बली भगवान के सामने शपथ ली। उन्होंने कसम खाई कि वे मोहल्ले में किसी और साक्षी की कहानी दोहराने नहीं देंगे।
क्लब के महामंत्री देवेंद्र सिंह नंदा, कोषाध्यक्ष पवन द्विवेदी, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित सभी वरिष्ठ सदस्यों ने यह संकल्प खुद भी लिया और दिलाया भी। इन वरिष्ठ सदस्यों में शैलेंद्र यादव, मुकेश कनौजिया, अविनाश शुक्ला, अजय यादव और शिवाकांत तिवारी शामिल थे। इस मौके पर पार्षद निशातगंज प्रमोद सिंह राजन मौजूद रहे।
बता दें कि दिल्ली की घटना के सामने आए वीडियो ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। इस घटना का करीब 90 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साक्षी को दीवार की तरफ धकेलकर साहिल बार-बार चाकू से वार करता नजर आ रहा है। वह साक्षी को जमीन पर गिरने के बाद भी नहीं छोड़ता है। उस पर कई बार चाकू से वार करता है। लात मारता है। फिर सीमेंट के स्लैब से उस पर कई बार हमला करता है। वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है। वहां से गुजरते राहगीर घटना को देखते हुए नजर आते हैं। बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं करता है।