Latest

नदियों को प्लास्टिक रूपी जहर से दूषित न करें, साफ़ करने में दें योगदान :सत्येन्द्र सिंह 

0
0
0

गाजियाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उत्थान समिति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे के सहयोग से पहाड़गंज (प्लेटफॉर्म न -1) एवं अजमेरी गेट (प्लेटफॉर्म न -16) पर प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के विषय में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी एवं पॉलिथीन की जगह जूट या कॉटन के बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी।

इस अवसर पर स्टेशन निदेशक श्री महेश यादव जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा की प्लास्टिक एक ऐसा दानव है जो हज़ारों वर्षों तक भी समाप्त नहीं हो सकता है और इसकी वजह से हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है और हम इसके गुलाम होते जा रहे है। हमें प्लास्टिक के विकल्प के विषय में गंभीरता से सोचना होगा तभी कुछ निदान संभव है।

इस अवसर पर उत्थान समिति के चेयरमैन एवं पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह ने कहा की प्लास्टिक की वजह से पृथ्वी पर मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट होते जा रहे हैं और समुद्रों में रहने वाले जीव, मछलियाँ इनकी चपेट में आकर या मनुष्यों द्वारा समुद्र में फेंके गए प्लास्टिक के कचड़ों की वजह से मरती जा रही हैं। जो की एक खतरनाक संकेत है।

हमें अभी से सतर्क होना होगा अन्यथा इसके दुष्परिणाम बहुत ही खतरनाक होंगे। इस अवसर पर रेलवे की तरफ से शैलेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उत्थान समिति की टीम द्वारा इस अवसर पर लगभग 10,000 लोगों को कॉटन एवं जूट के बैग बाँटे गए। जिसका मकसद सिर्फ यह था की लोग प्लास्टिक को ना कहें और कॉटन या जूट के बैग को हाँ कहें। द्रौपदी एक आवाज की निर्देशक अदिति उन्मुक्त ने यह भी समझाया गया की जब भी आप बाजार या माल से शॉपिंग करने जाएँ तो अपने घर से कॉटन या जूट का थैला लेकर जाएँ। ताकि पॉलिथीन का उपयोग बंद किया जा सके।

इसके पहले उत्थान समिति ने फ़ाइब्रोस के सहयोग से हिंडन नदी के किनारे प्लास्टिक का कचरा साफ़ किया तथा उत्थान समिति के चेयरमैन एवं पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह यह सन्देश दिया की हम नदियों को प्लास्टिक रूपी जहर से दूषित न करें और इसको साफ़ करने में अपना योगदान दें। गाज़ियाबाद में हिण्डन नदी लगभग विलुप्त होने की कगार पर है। जिस नदी में कभी स्वच्छ जल बहा करता था उसमे आज इतनी गन्दगी हो गयी है की ऑक्सीजन भी इसके पानी में नहीं है जिसके कारण कोई भी जलीय जंतु इस नदी में जीवित नहीं रह पाता है। इस अवसर पर बबिता ,प्रतिमा, अवधेश, एवं उत्थान की टीम के अन्य सदस्य इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!