Latest

हनीट्रैप में फंसाकर बिजनेसमैन से 17 लाख रुपए हड़पे

0
0
0

ब्लैकमेल करके अतिरिक्त धन की भी की जा रही डिमांड, मुकदमा

गाजियाबाद। बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि आरोपी महिला अपने बिजनेसमैन पार्टनर के साथ मिलकर अभी भी अतिरिक्त धन की डिमांड कर रही है। रकम न देने पर पीड़ित की चैटिंग सार्वजनिक करने की धमकी दे रही है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी ने वेव सिटी थाने में आरोपी महिला और उसके बिजनेसमैन पार्टनर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई में लगी है।

वेव सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाली बिजनेसमैन की पत्नी ने बताया कि आरोपी महिला क्षमा सिंह निवासी द्वारिका एनक्लेव मानसरोवर पार्क लाल कुआं एवं सौरभ सिंगल निवासी पटेल नगर थर्ड सिहानी गेट उनके पति के परिचित है। आरोप है कि महिला ने बिजनेस स्कीम समझाने के नाम पर उनके पति को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और चैटिंग सार्वजनिक करने के नाम पर ब्लैकमेल करने के बाद 17 लाख रुपए हड़प लिए। इस मामले में क्षमा सिंह के बिजनेस पार्टनर सौरभ सिंगल ने पूरा साथ दिया।

आरोप है कि अब भी आरोपी उनके पति को ब्लैकमेल कर रहे हैं और अतिरिक्त धन की डिमांड कर रहे हैं। रकम न मिलने पर चैटिंग आदि सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उनका व उनके परिवार का जीना दुश्वार हो गया है और हर समय बदनामी का डर सता रहा है। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित बिजनेसमैन की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी महिला और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अफ्रीका में बैठकर ब्लैकमेल कर रहे

पीड़ित बिजनेसमैन की पत्नी ने बताया कि आरोपी दोनों अफ्रीका के रवाडा में हैं और वही से उनके पति को ब्लैकमेल कर रहे हैं। विदेशी नंबरों से कॉल करके धन मिलने पर चैटिंग सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे हैं।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

पीड़िता ने बताया कि उनके पति से हनी ट्रैप में फंसाकर रकम हड़प ली गई है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन जब आरोपियों ने उनके नाबालिक बच्चे को टारगेट करते हुए ट्वीट किया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उनका कहना है कि पहले भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके बेटे को टारगेट किया गया था। जिसकी उनके पति ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट अज्ञात में थी, लेकिन उसमें आरोपी सौरभ सिंगल शामिल था।

रेसलिंग में नेशनल खिलाड़ी है बेटा

बिजनेसमैन की पत्नी ने बताया कि उनका नाबालिक बेटा रेसलिंग में नेशनल खिलाड़ी है और वह अपनी एकेडमी और स्कूल के अलावा कहीं नहीं जाता है। बावजूद इसके रकम हड़पने के लिए उनके बेटे को भी टारगेट किया जा रहा है। जिससे वह और उनका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!