December 22, 2024
Latest

‘रक्तदान से ही समरसता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा सकता है’

0
0
0

गाजियाबाद।  विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद व भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन की संयुक्त तत्वाधान में राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में रक्तदान का शिविर आयोजन किया तथा उपस्थित जनसमुदाय को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भावतोष शंखधर सभी को बताया कि रक्तदान करके किस प्रकार शारीरिक विकारों को दूर किया जा सकता है, रक्तदान करके उच्च रक्तचाप हृदयाघात जैसी बीमारियों से कैसे बचा जा सकता हैl


विज्ञप्ति जारी करते हुए रेड क्रॉस सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारे रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद हैं और हम उन्हीं के दिशा निर्देश में काम करते हैं उसी क्रम में हमने जो संकल्प लिया है उसको पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा कि राजनगर एक्सटेंशन की प्रत्येक सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा क्योंकि हम हर सेवा कार्य ईश्वर की पूजा मानकर करते हैंl

 

 

 


जिला एमएमजी हॉस्पिटल, गाजियाबाद से रक्त संग्रहण हेतू रक्त कोष की टीम डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में पूरी तन्मयता से लगी रहीl
शिविर आयोजक डी सी बंसल, प्रदीप गर्ग, डॉ वीनम गोयल, राहुल कंसल, नूतन अग्रवाल, दर्शन अग्रवाल, सौरभ त्यागी, यज्ञ दत त्यागी, नितिन त्यागी, दीपा शर्मा, पवन पालीवाल, मनोज खंडेलवाल,निधि विश्वकर्मा के साथ-साथ रक्त दाताओं ने भी भरपूर परिचय दिया लेकिन मात्र 26 यूनिटी एकत्रित हो पाया क्योंकि अधिकांश उच्च रक्तचाप या हीमोग्लोबिन की कमी की वजह से निरस्त कर दिए गएl

 

 


लेकिन अंत में यही निष्कर्ष निकलता है कि हम पूरे देश को रक्तदान के माध्यम से ही एक सूत्र में पिरो सकते हैं अमीर ग़रीब, ऊंच नीच व जातिवाद का भेदभाव मिटाकर समरसता का ध्वज लहरा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास चंद्र जी व उनके परम सहयोगी श्री लोकेंद्र सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही और उन्होंने अपने कर कमलों से सभी रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया और सभी की प्रशंसा कीl रक्तदान के प्रति जागरूक भी कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!