Latest

ऊर्जावान व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है – आचार्य गवेंद्र शास्त्री

0
0
0

आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का छटा दिवस

स्वस्थ जीवन खुशियों का आधार – डॉ. सुषमा आर्या

नोएडा।केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में चल रहे “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में सम्बोधित करते हुए आचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपने जीवन को ऊर्जावान बनाएं,ऊर्जावान व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है।उन्होंने कहा कि महापुरुषों व क्रांतिकारियो की जीवनी पढ़ें वह आपका जीवन बदल देगी।शिविरों के माध्यम से व्यक्ति के जीवन का निर्माण होता है और उसकी स्मृतियां सदैव याद रहती हैं।

डॉ. सुषमा आर्या ने कहा कि उत्तम स्वास्थ के लिए आहार, विहार,दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
दिन का भोजन शारीरिक श्रम के अनुसार एवं रात का भोजन हल्का व सुपाच्य होना चाहिए।सामान्य घरेलू उपाय के माध्यम से अनेकों रोगों को दूर रखा जा सकता है।

 

आचार्य श्रुति सेतिया ने कहा कि आर्य समाज एक सुधारवादी आन्दोलन है,इसके साथ जुड़ कर व्यक्ति पत्थर से हीरा बन जाता है।

मुख्य अतिथि रामलुभाया महाजन ने कहा कि व्यक्ति को निरन्तर पुरुषार्थी कर्मशील रहना चाहिए।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद युवा निर्माण कार्य जारी रखेगी।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने बताया कि शिविर का समापन समारोह रविवार 11 जून को प्रातः 11 बजे होगा युवाओं के भव्य व्यायाम प्रदर्शन होंगे,सभी आर्य जन सपरिवार पहुंच कर आशीर्वाद दें।पिंकी आर्या,रमेश चंद्र स्नेही के मधुर भजन हुए।

प्रमुख रूप से सौरभ गुप्ता, वीरेन्द्र आर्य, योगेन्द्र शास्त्री, अरूण आर्य, कमल आर्य, विकास कुमार, विवेक अग्निहोत्री, नसीब सिंह, प्रताप सिंह, आस्था आर्या, सुरेश आर्य आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!