एहसास महिला समिति द्वारा 6 अगस्त को होगा महिला स्वरोजगार मेले का आयोजन

परिणीता – स्वयं में सक्षम शीर्षक के संदेश के साथ महिलाओं में जगाया जायेगा आत्म-विश्वास
मोदीनगर की महिलाओं के समूह की संस्था एहसास महिला समिति द्वारा मोदीनगर में महिला स्वरोजगार को लेकर परिणीता नाम से एक मेले का आयोजन होनें जा रहा है जो कि 6 अगस्त दिन रविवार को गोविन्दपुरी स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित होगा। एहसास संस्था की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अनुप्रीत कौर नें जानकारी दी कि इस मेले में स्वावलंबी महिलाओं को एक बङा प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतिभा को दुनियां के सामनें लानें का प्रयास किया जाएगा। अनुप्रीत कौर के अनुसार इस कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन के अधिकारी, शहर के समस्त संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति, प्रमुख सामाजिक संस्थाएं तथा अनेक गणमान्य शख्सियत भी शिरकत करेंगी। एहसास संस्था की मोदीनगर इकाई की अध्यक्षा गुरमीत गुप्ता नें विस्तार से जानकरी देते हुए बताया कि इस आयोजन में अपनें घर से ही स्वरोजगार चलाकर जीवनयापन कर रही अनेक महिला उद्यमियों के स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री करवाई जायेगी जिससे उनकी समाज में एक पहचान भी कायम हो सके और आनें वाले समय में उनके स्वयं के रोजगार में और भी अधिक बढ़ोतरी हो सके। यह मेला सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा जिसमें शहर की तमाम महिलाएं आकर खरीदारी कर सकती हैं। एहसास संस्था की सचिव तारिका माटा के अनुसार एहसास महिला समिति पिछले लगभग सात वर्षों से महिला उत्थान पर अनेक कार्यक्रम करती आ रही है और उसी कङी में यह परिणीता कार्यक्रम तीज सप्ताह में आयोजित किया जा रहा है जिसमें महिलाओं के प्रमुख त्यौहार तीज को लेकर भी अनेक इंतजाम होंगे तथा इस मेले में आनें वाली महिलाएँ उनका विशेष लाभ भी उठा सकेगी। मेले में प्रवेश शुल्क निशुल्क रहेगा। टीम एहसास के अनुसार इस मेले से महिलाओं के अंदर उनके आत्म-विश्वास में निश्चित रूप वृद्धि होगी तथा उनको आगे बढ़ता देख अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी।