निष्काम सेवक जत्था समिति की द्वितीय शाखा का शुभारंभ
मोदीनगर के बाद मुरादनगर शहर में हुई शाखा की शुरुआत
निष्काम सेवक जत्था समिति मोदीनगर ने मुरादनगर में अपनी द्वितीय शाखा का शुभारंभ किया है। यह शाखा जलालपुर रोड पर स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में खोली गई है।
निष्काम संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं सरंक्षक श्री दिलीप शर्मा ने रिबन काटकर शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कई मेडिकल उपकरण जैसे कि नये पेशेंट बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, बाय-पेप/सी-पेप मशीन, नेबुलाइज़र मशीन, फोल्डिंग वॉकर आदि मानवता की सेवा के लिए जनता की जरुरत हेतू समर्पित किए गए जो कष्ट की परिस्थितयों में रोगियों को 24*7 निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
निष्काम सेवक जत्था समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम संस्था सन 2017 से मोदीनगर में अस्तित्व में आयी थी और आज लगभग 8 वर्षों के बाद अब मुरादनगर में अपनी दूसरी शाखा की शुरुआत की है जिसके माध्यम से मुरादनगर के साथ-साथ गाजियाबाद तक भी यह सेवाएं उपलब्ध करानें का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर ग्रंथी सरदार अमरजीत सिंह के द्वारा नाम सिमरन तथा शबद कीर्तन भी किया गया।
जसमीत सिंह नें अवगत कराया कि निष्काम के मुख्य सरंक्षक श्री चानन लाल ढींगरा की अनुमति व दिशानिर्देश पर जसप्रीत सिंह को मुरादनगर की शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष जसप्रीत सिंह ने चानन लाल ढींगरा सहित समस्त निष्काम परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वह निष्काम संस्था के उद्देश्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाते हुए मानवता की सेवा करते हुए निष्काम को और भी ऊंचाईयों पर ले जानें का काम करेंगे।
इस दौरान निष्काम के सरंक्षक दिलीप शर्मा तथा वरिष्ठ सदस्य प्रेम कुमार चचङा ने जसप्रीत सिंह और मनदीप सिंह को शाखा का अधिकृत पत्र एवं निष्काम का मोमेंटो भेंट किया तथा उनके परिवार को निष्काम का पटका भेंट कर नयी जिम्मेदारी का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम के समापन पर गुरू का अटूट लंगर व मिष्ठान का प्रसाद भी वितरित किया गया।
गौरतलब रहे की मोदीनगर में निष्काम भवन संचालित करते हुए निष्काम संस्था द्वारा अनेक प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों की सेवा तथा उनसे अलग भी अनेक माननीय सेवाएं निशुल्क रूप में उपलब्ध करायी जा रही है जिससे समाज के अनेक लोग लाभ उठा रहे हैं
इस दौरान निष्काम के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानी रविन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, रविकांत ठाकुर, सचिन चचडा, ट्विंकल बतरा, निशिथ बवीशी, राहुल बाबा, जसबीर भूटानी, सोनू धवन, राजिंदर कौर, अनुप्रीत कौर, पूजा नारंग, अमित कुमार, प्रतीक कंसल, लवली सचदेवा, जितेंद्र सिंह, अंशुल भसीन, यश भसीन, जसमिन्दर सिंह, संदीप सिंह ऑबराय, गौरव जगपाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे