December 22, 2024
Latest

#GHAZIABAD : हम तुम रोड (निलाया ग्रीन्स रोड), ग्राम मोरटा बन गई है खतरनाक, दे रही मौत को न्यौता

0
1
0

NEWS1UP

गाजियाबाद : मुरादनगर विधानसभा अंतर्गत मोरटा ग्राम में राजनगर एक्सटेंशन आवासीय क्षेत्र के अंतर्गत हजारों परिवारों का जीवन भय और तनाव से परिपूर्ण हो गया है।  राष्ट्रीय राजमार्ग – 58 (मेरठ रोड) से हम तुम रोड (निलाया ग्रीन्स रोड) की लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क के दोनों और स्थित सोसायटियों दिया ग्रीन सिटी, निलाया ग्रीन्स, महक जीवन, राज विलास, मीडोज विस्ता, मोती रेजिडेंसी तथा संचार रेजिडेंसी के हजारों परिवार रहते हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की क्षेत्रीय विकास योजना में हम तुम रोड को 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाना निश्चित है। लेकिन वर्तमान में यह रोड 5 से 6 मीटर ही चौड़ी है। इतनी छोटी सड़क पर गाजियाबाद नगर निगम के कूड़े के भारी भरकम ट्रक, बड़े-बड़े लोडर, आर एम सी के ट्रक तथा अन्य बड़े सामान के ट्रक चल रहे हैं। इसके अलावा बच्चों के स्कूल की बस, सार्वजनिक यातायात के कार, ऑटो, रिक्शा आदि वाहनों की बहुतायत है। तेजी से चलते वाहनों की स्थिति रात्रि में स्ट्रीट लाइट न होने से और ही खतरनाक हो जाती है। महिलाओं और बच्चों को कभी भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है।

पूर्व में दुर्घटना से 29 अगस्त को एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।इसके बाद  कोलंबिया स्कूल के आसपास हाइड्रा ने दो औरतों को टक्कर मार दी थी जिसमें से के औरत ने नवीन हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। इसके बाद अभी अभी दिनांक 2 दिसंबर 24 को एक ट्रक ने एक लड़के को टक्कर मारी जिससे उसका  सीधा हाथ कंधे के नीचे से गवाना पड़ा।

प्रशासन की उदासीनता के चलते स्थानीय निवासियों के एक समूह  (हम तुम रोड निवासी फोरम) ने आज दिनांक  8 दिसंबर 24 को हम तुम रोड पर पैदल मार्च किया जिससे इस  ख़तरनाक स्थिति से मुक्ति के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के लिए निवेदन  किया गया है। जिसमें मुख्यतः सड़क को चौड़ा करना, स्ट्रीट लाइट लगाना, गति अवरोधक बनाना तथा ट्रकों एवं डंपरों के प्रवेश को रोकने के लिए कहा गया है। यहां पर इतनी धूल उड़ती है जब ट्रक गाड़ियां चलती है की सांस लेना दूभर हो जाता है जिससे लोगों को अस्थमा की बीमारी का खतरा बना रहता है।

इसलिए शासन एवं प्रशासन से गुजारिश की है वो इसको नजरअंदाज ना करे और इस पर तुरंत उचित कार्यवाही के लिए  कदम उठाए जिससे यहां के निवासियों का जीवन बेहतर हो सके।इस मुहिम में संदीप चौहान, शिवम पाराशर,  श्वेता रोहिल्ला, पुष्प रावत,  अंजना गुप्ता,  चंदन चौबे,  अनिल शर्मा, ललित शर्मा,  रक्षित, अशोक चौहान,  मंजीत चौहान,  संजीत चौहान , मुरारी लाल शर्मा,  जीएस. भड़ाना, गीता वर्मा,  बी.के.मिश्रा सभी सातों सोसायटी से मेंबर्स इस पैदल मार्च में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!