Latest

#NDRF : HOLI पर उड़ा अबीर-गुलाल, जमकर हुआ धमाल

0
0
0

ग़ाज़ियाबाद :; कमला नगर नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ में होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया | होली महोत्सव पर पूरी एनडीआरएफ बटालियन रंगों में सराबोर नज़र आयी जिसमें एनडीआरएफ बैंड ने अपनी धुनों से माहौल को और रंगीन कर दिया| इस मौके पर एनडीआरएफ डीआइजी गम्भीर सिंह चौहान, कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने जवानों के साथ होली का भरपूर आनंद लिया |

एनडीआरएफ डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने होली त्यौहार के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि होली प्रेम, उत्साह, रोमांच व भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस त्यौहार को सभी मतभेद भुलाकर मनाना चाहिए।

 

वहीँ इस अवसर पर कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि होली उत्सव पूरे भारतवर्ष में विभिन्न स्वरूपों में मनाया जाता है और होली एक ऐसा पवित्र त्योहार है, जिसमें छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, जाति-पाँति आदि सभी प्रकार के भेदभाव समाप्त हो जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति एक-दूसरे को गले लगा लेता है। लोग पुरानी से पुरानी शत्रुता भी होली के दिन भुला देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!