सावधान ! जान भी ले सकता है गीजर, बाथरूम में नहाते वक्त रहें एलर्ट

Report News1up
होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने के गए दंपति की मौत
गैस गीजर के कारण जताई जा रही मौत की आशंका
हिन्ट संवाददाता
मुरादनगर। नगर की अग्रसेन विहार कॉलोनी में बुधवार को उद्यमी व उनकी पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा मिला। होली खेलने के घर के प्रथम तल पर बने बाथरुम में नहाने के लिए गए थे। गैस गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोआॅक्साइड (सीओ) जहरीली गैस के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारण कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है।
गुरुवार दोपहर को दंपति का दाह संस्कार कर दिया गया। नगर की अग्रसेन विहार कॉलोनी में दीपक गोयल 40 वर्ष अपनी पत्नी शिल्पी 38 वर्ष के अलावा अपनी पुत्री भवी 13 वर्ष व पुत्र शौर्य 11 वर्ष के साथ रहते थे। दीपक गोयल की गाजियाबाद में कैमिकल बनाने की फैक्टरी है, जबकि शिल्पी हाउस वाइफ थी। भवी कक्षा नौ व शौर्य कक्षा पांच में पढ़ता है।
बुधवार को दीपक गोयल व उनकी पत्नी शिल्पी ने बच्चों के साथ साथ पड़ोसियों के साथ जमकर होली खेली थी। सुबह दस बजे से ही दंपति होली खेलने में लग गए थे। दोपहर तीन बजे के आसपास होली खेलने के बाद दीपक गोयल व उनकी पत्नी शिल्पी गोयल नहाने के लिए घर के प्रथम तल पर बने बाथरु में चले गए। बच्चें अपने कमरे में पढ़ाई करने लगे।
सवा चार बजे के आसपास जब दंपति बाथरुम से बाहर नहीं आए तो पुत्री भवी पहले बाथरुम के पास गई और दरवाजा खटखटाया,लेकिन कोई आवाज नहीं आई। काफी प्रयास करने के बाद भी जब बाथरुम का दरवाजा नहीं खुला तो फिर उसने शोर मचा दिया।
———