Unchaiyan: सर्वश्रेष्ठ 15 महिलाएं एवं 15 NGO हुए सम्मानित

Report News1up
गाजियाबाद। थाना कोतवाली से डिजिटल वालंटियर कोआर्डिनेटर तनुज गंभीर के नेतृत्व में ऊंचाईंयां कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कविनगर स्थित तुषार होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, अति विशिष्ट अतिथि डीएसओ डॉ. सीमा चौधरी, एसीपी अंशु जैन, महिला थाना प्रभारी किरणराज रहीं। कार्यक्रम के आयोजक तनुज गंभीर ने सभी आए हुए अतिथियों को प्लांट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके बाद जिले की सर्वश्रेष्ठ 15 महिलाएं जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से एसआरजी पूनम शर्मा, वाणी शर्मा (एआरपी), काजल छिब्बर, ममता गर्ग, मृदु मक्कर, तरुना शर्मा, रमा रानी सिंह, डॉ. अलका अग्रवाल, उपासना अरोड़ा, रिचा सूद, दीपिका चौधरी, एसआई मंजू सिंह, शिवानी जैन को सम्मानित किया गया।
गाजियाबाद के सर्वश्रेष्ठ 15 एनजीओ जो लगातार अपने रोजमर्रा की जिंदगी के बाद भी समाज के लिए समय दे रहे हैं।
इनमें साथी फाउंडेशन, नेचर मंच फाउंडेशन, सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट, नीव शक्ति संस्था, लायंस क्लब एकता, स्पर्श फाउंडेशन, अचल वेलफेयर ट्रस्ट, प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एव अन्य को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक में रेडिको खेतान लिमिटेड एवं तुषार होटल एलिगेंट (कविनगर) ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।