SATHEE फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को वितरित किया प्रोटिनयुक्त आहार

Report News1up
गाजियाबाद। साथी फाउंडेशन ने अपने साथी फूडबैंक कार्यक्रम के तहत विवेकानंद नगर की मलिन बस्ती में बच्चों दलिया, भुना चना, सोयाबीन साबुन और टूथपेस्ट आदि वितरित किए।
विवेकानंद नगर स्थित साथी कौशल केंद्र में तीस बच्चों को पोष्टिक आहार व अन्य सामान वितरित किया। यह कार्यक्रम में बच्चे चैरिटी पार्टनर रैडिको खेतान लिमिटेड के सहयोग से किया गया।
SATHEE फाउंडेशन ने रैडिको खेतान लिमिटेड के साथ प्रोटीन युक्त भोजन जैसे दूध दलिया, मखाने के साथ भुना चना और सोयाबीन वितरित किया। टीम साथी ने स्लम के बच्चों को साबुन और टूथपेस्ट भी वितरित किया। साथी फाउंडेशन की अध्यक्ष काजल ने बताया कि इस तरह कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ आस्था गोयल व नरेंद्र कौर मौजूद रहीं।