Latest

G20 पर भाषण और भारतीय संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने किया प्रतिभाग

0
0
0

Report News1up

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद व्दारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन

गाजियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में एच आर आई टी कॉलेज गाज़ियाबाद में जिला स्तरीय पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं, इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं वाइस चेयरमैन एच आर आई टी कॉलेज अंजुल अग्रवाल, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य सी एन सिन्हा, प्रशासनिक प्रबन्धक अतुल भूषण, श्रीमती रंजना शर्मा, एचआर आई टी,सब इंस्पेक्टर एनडीआरएफ शिवानी अग्रवाल, एनडीआरएफ सब इंस्पेक्टर शशिकांत, उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

उसके बाद जी 20 पर युवाओं के विचार पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे काजल सिंह, सौरभ शर्मा, शिवानी लोनी ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, एकल नृत्य प्रतियोगिता में विशाखा एवं प्रियांशु ने प्रथम, सरस्वती एवं भूपेंद्र ने द्वितीय, ललिता एवं ईशा ने तृतीय स्थान; युगल नृत्य में माधुरी और खुशी ने प्रथम तथा शिवानी और ट्विंकल ने द्वितीय स्थान; समूह नृत्य में शिवानी गौतम के समूह ने प्रथम एवं विश्वजीत के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ पूजा अरोड़ा एवं डॉ शबनम जैदी ने अपनी भूमिका निभाई।

उसके बाद साथी फाउंडेशन के सहयोग से एन डी आर एफ के उन जवानों का सम्मान किया गया जिनके द्वारा तुर्की में भूकंप में राहत शिविर में अपनी भूमिका निभाई थी। उसके बाद कुछ युवा मंडलों स्वाति अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल, बेगमाबाद, शशि अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल खिमावती, सागर सिलेलान अध्यक्ष युवा विकास समिति गुलधर, सपना अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल राजीव गार्डन लोनी, अनूप अध्यक्ष नेहरू युवा मण्डल न्यू विकास नगर, लोनी, अंजली अध्यक्ष नेहरू महिला मंडल मेवला भट्टी को खेल सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर, सुरविन्दर रहीसपुर, सत्यवीर सिंह गोला सुराना, सुप्रिया रावली कलां, वसीम भारती लोनी, जशमीन लोनी, वसीम मुस्तफाबाद लोनी, श्रीमती काजल छिब्बर, अध्यक्ष साथी फाउंडेशन, एन वाई वी लोनी तालिब, पूर्व एनवाईवी कैफ खान, सनोवर खान, पर्वतारोही ऋतु जांगिड़ को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने तथा भाषण प्रतियोगिता का संचालन सनोबर खान के व्दारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!