शिविर में 100 से अधिक छात्रों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया

डा. केएन मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को 24वे रक्तदान
शिविर का आयोजन
गाजियाबाद। डॉ. केएनएमआईईटी सभागार में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ डा. केएन मोदी फाउंडेशन के चैयरमैन प्रो. डा. डीके मोदी, वाइस चैयरमैन कैप्टन राजीव सक्सेना, संस्थान के निर्देशक डा. दीपांकर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रो डा. डीके मोदी ने रक्तदान की महत्ता को समझाते हुए सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। डा. दीपांकर शर्मा ने बताया कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान अनेक लोगों की जिन्दगी बचा सकता है, रक्तदान महादान है। रक्तदान शिविर का आयोजन आर के चैरिटेबल ब्लड सैंटर के डा. तुषार त्यागी और रोहित कंसल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यापको एंव छात्र-छात्राओ द्वारा बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया।
शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा ब्रजेश कुमार, प्रतीक्षा गुप्ता, नेहा गुप्ता एवं रणधीर कुमार का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. केएन मोदी फाउंडेशन निर्देशक, प्रिसिपल, कुलसचिव , मीडिया प्रभारी तरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।