रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ रक्त-दान शिविर का आयोजन किया

Report News1up
गाजियाबाद। रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ द्वारा बुधवार को रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के सहयोग से कृष्णा इंजिनियरिंग कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में रक्त-दान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्त-दान शिविर में कालेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह-पूर्वक भाग लेकर कुल 125 यूनिट रक्त-दान किया।
शिविर को आयोजित करने में कॉलेज के डीन डा. दीपक कुमार सिंह और मैनेजर एडमिन आशीष कच्छल ने अहम् भूमिका निभाई। शिविर के दौरान रोटरी ग़ाज़ियाबाद नार्थ से अध्यक्ष रो सुमेश गर्ग, सचिव रो संजीव जैन, रो प्रमोद गोयल, रो के.डी.एस. जग्गी, रो अंकुर अग्रवाल, रो मानव सिंघल उपस्थित रहे।