भारतीय नववर्ष एवं आर्य स्थापना दिवस श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया

Report News1up
गाजियाबाद। आर्य समाज मंदिर पुराना गांधी नगर में भारतीय नववर्ष एवं आर्य स्थापना दिवस श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया।वैदिक यज्ञ भजन एवं वेदोपदेश हुआ और सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और जय उदघोष के भगवान झंडे फहराए गये ।
इस अवसर पर पंडिता प्रियंका आर्य, तिलक राज सलूजा , रवि बब्बर, गोपाल महेश्वरी, उदय प्रकाश, वेदव्यास,पुष्पा डुडेजा,सीमा व्यास ,पुष्पा बत्रा, अंजना कुमार, दर्शना सचदेवा, चन्द्र प्रकाश, सरला डुडेजा, राजीव लोचन एवं काफी संख्या में श्रद्धालु एवं बच्चे उपस्थित थे।