पॉलिथिन फ्री माह के रूप में मनाया जाए नवरात्रि व रमजान का महिना : राकेश कुमार

जिलाधिकारी ने ली पर्यावरण एवं गंगा समिति के साथ की बैठक, दिए दिशा निर्देश
Report Shivi Singh
गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नामित सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया। विगत माह की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी डस्ट कन्ट्रोल एवं समीर एप पर प्रदूषण से संबंधित प्राप्त शिकायतों का विभिन कार्यदायी विभागों संस्थाओं द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण एवं एक नियमित समयावधि में निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
नगर निगम गाजियाबाद के नामित सदस्य द्वारा सड़कों की सफाई तथा उनके किनारे स्थित वृक्षों पर पानी का छिड़काव व यंत्रीकृत सफाई किये जाने से संबंधित कार्य की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम एवं गाजियाबाद के उपस्थित प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि उनके स्तर से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए कि नवरात्रि एवं रमजान माह को पॉलिथिन फ्री रूप में मनाया जाये तथा पूजन सामग्री को नदी, नालों तथा नहर में प्रवाहित न किया जाये, जिससे नदी, नहर इत्यादि को प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में प्रयास किया जाये। विशेष रूप से मोदीनगर स्थित सीकरी मेले के दौरान पौलीथिन के प्रयोग को पूर्णतया मुक्त रखने का प्रयास किया जाये । बैठक में हिण्डन नदी के सौन्दर्यीकरण का मुददा जिलाधिकारी महोदय द्वारा उठाया गया तथा संबंधित विभागों को इस ओर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया ।