December 22, 2024
Latest

रक्त के अभाव में नहीं होने दी जाएगी किसी की मृत्यु

0
0
0

गाजियाबाद। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में श्री राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद की प्रेरणा से एक सर्जनात्मक बैठक आज विकास भवन सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री पी एन दीक्षित जी ने की l डॉ भावतोष शंखधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद ने बताया की इस बैठक को बुलाने का मुख्य उद्देश्य है यह है कि रेड क्रॉस, सभी व्यापार मंडल, सामाजिक संस्थाएं, लायंस क्लब,रोटरी क्लब आदि सभी संस्थाएं 14 जून से और 13 जुलाई तक रक्त दान माह को एकजुट होकर सफल बनाएंl


सबसे पहले हम कोशिश करें कि स्वैच्छिक रक्त दाताओं को हम तैयार करें क्योंकि रिप्लेसमेंट में दिया हुआ रक्त तो रक्त दाता के किसी जानकार को चढ़ जाता है लेकिन जब सामूहिक रूप से या आपतस्थिति में आवश्यकता पड़ती है तब रक्त का अभाव हो जाता है इसीलिए रक्त कोष में रक्त का बने रहना बहुत आवश्यक है जिसके लिए स्वैच्छिक रक्त दाताओं को आगे आना पड़ेगा जो स्वेच्छा से रक्तदान कर सकें l


इस कड़ी में सबसे पहले श्री बालकृष्ण गुप्ता सदस्य रेलवे बोर्ड ने आश्वासन दिया कि 19 जून को एक भव्य रक्तदान शिविर लगाएंगे और साथ ही आश्वासन भी दिया कि रेड क्रॉस की सदस्यता ग्रहण करके समाज की हर संभव सेवा करने की कोशिश करेंगेl
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद 14 जून को दो जगह रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसके लिए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने अपने उपाध्यक्ष डॉ भवतोष शंखधर को 4 शिविर लगाने का आश्वासन दिया है

आज इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ किरण गर्ग सचिव रेड क्रॉस , अशोक भारतीय राष्ट्रीय व्यापार मंडल, संजीव जी, राजकुमार चौहान, एम बी कौशिक, ए के विश्वकर्मा, डी एम सक्सेना, अमरजीत सिंह समाज कल्याण अधिकारी, राजेश श्रीवास शिक्षा अधिकारी, नागेंद्र नाथ, परेश कुमार, मनोज कुमार राय, अमित त्यागी, सौरव यादव, ऋषि कुमार, विकास कुमार, सतीश गांधी,संदीप त्यागी,ममता जी, शशि मलिक जी, विनोद कुमार जी आदि उपस्थित रहे और सभी ने रक्तदान माह को सफल बनाने का समर्थन दियाl
रक्तदान के संदर्भ में अब तक के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और भविष्य की आशाओं के लिए रेड क्रॉस गाजियाबाद की ओर से बालकिशन गुप्ता जी, सतीश गांधीजी, अमित त्यागी जी, एम बी कौशिक, संदीप त्यागी रसम, सौरव यादव उत्साहवर्धन भी किया और आभार भी प्रकट कियाl
सभा के अंत में अध्यक्ष जी ने सभी का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!